आखिरकार 36 सालों बाद अर्जेंटीना फ्रांस को हराकर फीफा विश्व कप 2022 का चैंपियन बन गया हैं, आखिरी बार अर्जेंटीना साल 1986 में खिताब जीतने में सफल रही थी. अब 36 साल के बाद मेस्सी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने इतिहास रचा और खिताब तीसरी बार जीतने में सफल रही. इस मैच में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद से ही पूरी अर्जेंटीना जीत की खुशी में डूबा हुआ है. निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में मैच पहुंच गया। वहां लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन किलियन एम्बाप्पे के मन में कुछ और ही था। उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मैच को अपने नाम कर लिया।
अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई. उसने इससे पहले 1978 और 1986 में ये चमचमाती ट्रॉफी जीती है. अर्जेंटीना टीम ने इसी के साथ ही 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इस फाइनल मैच में लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ही अर्जेंटीना की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. मेसी ने फाइनल में दो गोल किए और पेनल्टी शूटआउट में भी गोल किया. वही, चैम्पियन अर्जेंटीना ने अपने नाम 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी और 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 347 करोड़ रुपये किए.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लियोनल मेसी ‘प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट’ रहे. उन्हें ‘गोल्डन बॉल’ अवॉर्ड से नवाज़ा गया. पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने लाजवाब खेल दिखाया. फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने दो गोल दागे. मेसी ने इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल करते हुए 7 गोल किए और कई मौके पर साथी खिलाड़ी के लिए गोल बनाकर दिया. बता दें कि मेस्सी फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार ‘गोल्डन बॉल’ का खिताब जीतने वाले दुनिया के इकलौते फुटबॉलर हैं. इससे पहले साल 2014 के वर्ल्ड कप में मेसी ने कमाल किया था और गोल्डन बॉल का खिताब जीतने में सफल रहे थे.