क्रिकेटर ऋषभ पंत का हुआ कार एक्सीडेंट, आई गंभीर चोंटेI

इंटरनेशनल क्रिकेटर और टीम इंडिया के विकेटकिपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का ज़बरदस्त एक्सीडेंट हुआ है. एक्सीडेंट इतना भयानक था कि हादसे के बाद सेफ्टी फीचर्स के लिए फेमस कार में आग लग गई. हालांकि इस हादसे में विकेटकिपर को गंभीर चोट भी आई है. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्‍ली से घर लौटते समय यह बड़ा हादसा हुआ रुड़की के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के पास मोड पर उनकी बीएमडब्‍ल्‍यू कार हादसे का शिकार हो गई। उनकी कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गया। ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है की शुक्रवार को आज सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत बीएमडब्ल्यू कार से सवार होकर दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे। जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई।इसके बाद उनकी कार में आग लग गई। तब तक ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। यह सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने ऋषभ पंत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, “ऋषभ पंत को बहुत गंभीर चोटें नहीं आई हैं. अभी फिलहाल डॉक्टर की पूरी टीम उनका चेकअप कर रही है. पैर और कमर में चोट है. जिसको लेकर पूरा ट्रीटमेंट किया जा रहा है.” डॉक्टर ने बताया, “ऋषभ पंत फिलहाल खतरे से बाहर हैं. वह पूरी तरह से बातचीत कर रहे हैं. डॉक्टर की पूरी टीम चेक उसके बाद ही आगे की जानकारी देगी.”