IND VS SL: भारत ने जीता साल का पहला रोमांचक मुकाबलाI

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच मंगलवार रात को वानखेड़े स्टेडियम में हुआ टी20 मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस पहले मुकाबले में आखिरी गेंद पर नतीजा आया. उतार-चढ़ाव से भरपूर रहे इस मुकाबले में जब टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, श्रीलंका के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. अक्षर पटेल (31 रन) और दीपक हुड्डा (41 रन) नाबाद रहे. इससे पहले हार्दिक पांड्या 29 रन बनाकर आउट हो गए. ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव 7-7 रन बनाकर वापस लौट चुके हैं. महीश तीक्ष्णा ने शुभमन गिल को आउट किया और चामिका करुणारत्ने ने सूर्यकुमार यादव को पवेलियन लौटा दिया है. वहीं, संजू सैमसन भी 5 रन और ईशान किशन 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रीलंका ने 163 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 160 रन ही बनाए. टीम इंडिया की ओर से  तेज गेंदबाज शिवम मावी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा उमरान मलिक और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए.

इस मुकाबले में आखिरी तीन गेंद पर श्रीलंका को 5 रन की दरकार थी और उसके आठ विकेट गिर चुके थे. भारत की ओर से आखिरी ओवर अक्षर पटेल कर रहे थे. इन तीन गेंदों पर अक्षर ने दो रन दिए और इस दौरान दो रन आउट भी हुए. इस तरह सांसें रोक देने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन ली.