दिल्ली: राजधानी में मायेर चुनने की प्रक्रिया में हुआ हुमागमा और मार पीट, नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर हुए हंगामे के बाद पार्षदों का शपथ और मेयर के लिए वोटिंग नहीं हुई. दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर सदन में हंगामा हो गया. इसके बाद शपथ दिलाने के साथ-साथ मेयर के लिए वोटिंग की प्रक्रिया को रोक दिया गया है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच धक्कामुक्की के साथ-साथ हाथापाई तक भी हुई है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने 10 बीजेपी पार्षदों को मनोनीत किया है. साथ ही प्रोटेम स्पीकर भी बीजेपी की ही हैं. इस मामले को लेकर ही हंगामा हुआ है. दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना की तरफ से एमसीडी चुनाव के लिए मनोनीत 10 पार्षदों को सीएम अरविंद केजरीवाल ने असंवैधानिक बताया है. इसके अलावा उन्होंने चिट्ठी लिखते हुए इस मामले पर पुनर्विचार करने की अपील की है. आपको बता दें कि एमसीडी के 250 वार्डों में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी को इस चुनाव में 104 वार्ड में जीत मिली थी. दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव में 250 पार्षद वोट करेंगे. इसके अलावा दिल्ली के सभी 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद और मनोनीत लोगों में 14 विधायक, जो दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की सहमति पर बनाए गए हैं, ये सभी वोट करेंगे. कुल मिलाकर मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में 274 लोग ही वोट करेंगे.
2023-01-07