जनता दाल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का 75 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया. वे गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे. शरद समाजवाद बड़े समर्थक थे. यही वजह थी कि राजनीति में उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया था. बिहार की राजनीति में अलग पहचान रखने वाले शरद यादव के निधन पर प्रधानमंत्री समेत अन्य बड़े नेताओं ने शोक जताया है.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री शरद यादव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और कहा है कि वह डॉ. लोहिया के आदर्शों से बेहद प्रभावित थे।
अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;
“श्री शरद यादव जी के निधन से दुखी हूं। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में, उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया। वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से बेहद प्रभावित थे। मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”
Pained by the passing away of Shri Sharad Yadav Ji. In his long years in public life, he distinguished himself as MP and Minister. He was greatly inspired by Dr. Lohia’s ideals. I will always cherish our interactions. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2023