टीम इंडिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी.

टीम इंडिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया. अनुभवी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलते हुए टीम इंडिया ने इस आईसीसी टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए जिसके बाद भारत ने 6 गेंद बाकी रहते 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. वहीं भारतीय टीम अब अपना दूसरा मैच 15 फरवरी बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 149 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 150 रनों का लक्ष्य 3 विकेट खोकर 19 ओवर में ही चेज कर लिया। भारत के लिए गेंदबाजी में राधा यादव सबसे सफल रही थीं और 4 ओवर में 21 रन देकर उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए थे। फिर बल्लेबाजी में जेमिमा रोड्रिग्ज की नाबाद 53 और ऋचा घोष की 31 रनों की पारी की बदौलत भारत ने आसानी से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के लिए राधा यादव ने 21 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को 1-1 विकेट मिला.