प्रधामंत्री मोदी ने वाराणसी में 17,80 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कियाI

पीएम मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करीब 17,80 करोड़ रुपये से ज्यादा की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया,  इसके बाद पीएम ने हर-हर महादेव के साथ अपना संबोधन शुरू किया। पीएम ने अपने संबोधन की शुरूआत भोजपुरी भाषा से की। पीएम ने कहा- आप सब लोगन के हमार प्रणाम बा..ये कहते ही जनसभा में तालियां गूंजने लगीं। पीएम मोदी ने वाराणसी में ‘स्वस्थ दृष्टि समृद्ध काशी’ योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर जैसे ही पुलिस लाइन में उतरा तो हर-हर महादेव के नारों से उनका स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया उनमें कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक यात्री रोपवे ट्रांसपोर्ट सिस्टम, भगवानपुरी में 55एमएलडी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सिगरा स्टेडियम में फेज दो और तीन के कार्य के साथ ही आईआईटी बीएचयू में सेंटर आफ एक्सीलेंस ऑन मशीन टूल्स डिजाइन, गंगा घाट के लिए चेंजिंग रूम युक्त फ्लोटिंग जेटी का निर्माण कार्य होना इत्यादि है।