गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने की हर पात्र को छूट – सीएम योगी

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने की छूट हर पात्र को है, केंद्र व प्रदेश की सरकार इन्हीं संकल्पों के साथ विकास के माध्यम से हर एक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का हर संभव प्रयास कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि नगरों की साफ-सफाई के लिए साल भर अभियान चलना चाहिए। विदेशों के श्रेष्ठ शहरों से यूपी के नगरों की तुलना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश में शहरीकरण बढ़ रहा है। देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। भारत में मुफ्त आवास, मुफ्त इलाज और मुफ्त राशन मिल रहा है वहीं पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर गुरुवार 06 अप्रैल को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रदेश कार्यालय पर भाजपा का ध्वज फहराया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुने.