गुजरात टाइटंस के धुरंधर स्पिनर राशिद खान की हैट्रिक भी टीम को जीत न दिला सकी. कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत के हीरो रहे रिंकू सिंह के ताबड़तोड़ छक्कों ने टीम को जीत दिला दी. रिंकू ने आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाए. उन्होंने 21 गेंदों में 48 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस मुकाबले में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ केकेआर को यादगार जीत दिलाई. आईपीएल 2023 में रविवार को खेला गया मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. गुजरात ने इस मैच में 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद कोलकाता ने 7 विकेट पर 207 रन बनाते हुए अंतिम गेंद पर जीत हासिल की. राशिद ने आईपीएल के 16वें सीजन की पहली हैट्रिक अपने नाम कर ली. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में रविवार को यह कीर्तिमान हासिल किया. राशिद ने पारी के 17वें ओवर की शुरुआती तीनों गेंदों पर विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहली गेंद पर आंद्रे रसेल, दूसरी पर सुनील नरेन और तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को पवेलियन की राह दिखाई. कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. गुजरात के बल्लेबाजों ने कोलकाता के सामने 203 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. कोलकाता के गेंदबाज मात्र 4 विकेट लेने में कामयाब रहे. गुजरात की तरफ से विजय शंकर ने बल्ले से ताबड़तोड़ रन बनाए. उन्होंने 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए नाबाद 63(24 गेंद) रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे. इसके अलावा युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन(53) ने भी फिफ्टी जड़ी. ओपनर शुभमन गिल ने भी 39 रन बनाए.
2023-04-11