माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने किया एनकाउंटर में ढेर, मुठभेड़ के दौरान हुए 40 राउंड फायरI

उत्तरप्रदेश एसटीएफ ने बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में की बड़ी कार्रवाई, यूपी एसटीएफ ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम अहमद का एनकाउंटर कर दिया है। दोनों पांच-पांच लाख रुपये के ईनामी थे. पुलिस लगातार असद और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही थी. यूपी एसटीएफ रात से ही झांसी के कई इलाकों में छापेमारी कर रहे थे. अतीक के गैंग के एक सदस्य ने पुलिस को मुखबरी की थी. एनकाउंटर दिन के करीब 12 बजे झांसी के बड़का गांव के पारीछा डैम के पास हुआ. जो झांसी से करीब 7 किलोमीटर दूर है. इस मुठभेड़ में 12 पुलिसकर्मी शामिल थे. इसमें 2 डिप्टी एसपी और 2 इंस्पेक्टर भी शामिल थे. घटनास्थल से 2 विदेश पिस्टल भी बरामद हुआ है. मुठभेड़ के दौरान 40 राउंड फायर हुए हैं. झांसी के बबीना रोड पर ये एनकाउंटर हुआ है. असद झांसी से मध्यप्रदेश भागने की फ़िराक में था. असद उमेश पाल की हत्याकांड को अंजाम देने के बाद लखनऊ गया. लखनऊ से कानपुर फिर वहां से लगभग एक हफ़्ते मेरठ रहा. मेरठ से वो दिल्ली के संगम विहार गया. वहां से फिर यूपी गया और झांसी शहर से मोटरसाइकिल से मध्यप्रदेश जा रहा था.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने असद अहमद के एनकाउंटर में शामिल अफसरों को बधाई दी है, प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के 48 दिन बाद यूपी पुलिस की एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एनकाउंटर में मार गिराया है. उमेश की हत्या के बाद से ही असद फरार था और उस पर यूपी पुलिस ने 5 लाख रुपए का इनाम रखा था. असद के साथ शूटर गुलाम मोहम्मद भी मारा गया है. उमेश पाल की हत्या के बाद यूपी पुलिस ने असद, गुड्डू मुस्लिम समेत 5 लोगों को आरोपी बनाया था, जिस पर बाद में इनाम भी रखा गया. डेढ़ महीने बाद एसटीएफ के इस एक्शन पर उमेश पाल की पत्नी ने खुशी जताई है. वहीं बेटे की हत्या की खबर सुन अतीक अहमद कोर्ट रूम में ही रोने लगा. 12वीं पास असद ने हाल ही में अतीक का कारोबार संभाला था. उमेश पाल की हत्या के बाद से ही असद पुलिस की रडार पर था.

झांसी में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया असद अहमद के तीसरे नंबर का बेटा था। बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है। दूसरे नंबर का अली नैनी जेल में है। चौथे और पांचवे नंबर के नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह राजरूपपुर में हैं। एसटीएफ ने असद के पास से अत्याधुनिक ब्रिटिश बुलडॉग रिवाल्वर बरामद की है। यह अत्याधुनिक विदेशी पिस्टल है। एक राउंड में 12 फायर इस पिस्टल से किए जा सकते हैं। असद ने इसी पिस्टल से एसटीएफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसके जवाबी कार्रवाई में असद मारा गया। वहीं, उसके साथी गुलाम के पास वाल्थर पी 88 पिस्टल थी।

उमेश पाल को 24 फरवरी 2023 को उनके घर में घुसकर गोलियों से भून दिया गया था। अतीक अहमद का बेटा असद समेत छह शूटर गोली और बम मारते हुए सीसीटीवी में दिखे थे। अगले दिन उमेश की पत्नी ने अतीक, अशरफ, शाइस्ता, अतीक के बेटे, गुड्डू मुस्लिम, उस्मान समेत अतीक के कई अज्ञात गुर्गों और सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उस्मान उर्फ विजय चौधरी को पहले ही एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। असद, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया गया था।