बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुंह से जीत छीन ली. डेवोन कॉनवे के 45 गेंद में 83 रन और शिवम दुबे के 27 गेंद में 52 रन (02 चौका, 05 छक्का) की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके घर में हरा दिया. चेन्नई ने बैंगलोर को रोमांचक मैच में आठ रन से मात दी. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए थे, आरसीबी की टीम ग्लेन मैक्सवेल के 36 गेंद में 76 रन और फाफ डू प्लेसिस की 33 गेंद में 62 रन के बावजूद 20 ओवर में आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी लेकिन बने सिर्फ 10 रन. चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी को रोमांचक मैच में आठ रन से हरा दिया है। यह उसकी सीजन में तीसरी जीत है। चेन्नई के अब पांच मैचों में छह अंक हो गए हैं। वहीं, आरसीबी की यह तीसरी हार है। उसके चार अंक ही हैं। चेन्नई अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, आरसीबी सातवें पायदान पर है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी। 5 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की। मैक्सवेल 36 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और आठ छक्के लगाए। फाफ डुप्लेसिस 33 गेंद पर 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
2023-04-18