दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रनों से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मैच जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 137 रन बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनर मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 39 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में नौ विकेट विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने 34-34 रन की पारी खेली। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 137 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की. इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं मिला. एर्निक नार्खिया और अक्षर पटेल को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि ईशांत शर्मा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. एर्निक नार्खिया ने 4 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिए. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस जीत के साथ दिल्ली के सात मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ चार अंक हो गए हैं। टीम अभी भी आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। वहीं, हैदराबाद ने भी सात मैचों में से दो जीते हैं। पांच में टीम को हार मिली है और अंक तालिका में चार अंक के साथ टीम दिल्ली से ठीक ऊपर यानी नौवें स्थान पर है।
2023-04-26