बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हरा दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम आठ विकेट पर 179 रन ही बना सकी. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जेसन रॉय ने 29 गेंद पर 56 और नितीश राणा ने 21 गेंद पर 48 रन की ताबड़तोड़ पारियां खेली. आखिरी गेंदों में रिंकू सिंह (18) और डेविड वीजा (12) ने भी बड़े शॉट खेले. इन पारियों की बदौलत KKR ने 5 विकेट खोकर 200 रन बना डाले. इसके बाद KKR के स्पिनर्स ने कहर बरपाया. सुयश शर्मा 4 ओवर में 30 रन खर्च कर 2 विकेट लिए और वरुण चक्रवर्ती ने इतने ही ओवर में महज 27 रन देकर 3 विकेट झटक लिए. वरुण को ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ भी चुना गया. जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 179 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली ने 37 गेंदों में छह चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली। कोलकाता की टीम लगातार चार मैच हारने के बाद पहला मैच जीती है। वहीं, बैंगलोर की टीम को लगातार दो जीत के बाद हार मिली है। केकेआर के आठ मैचों में तीन जीत और पांच हार हैं। छह अंकों के साथ टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, बैंगलोर की टीम आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
2023-04-28