मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 27 रन से दी रोमांचक हारI

मुंबई में हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 27 रन से पटखनी दी. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के शतक के चलते पांच विकेट पर 218 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम आठ विकेट पर 191 रन ही बना सकी और मैच 27 रन से हार गई। ससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई ने सूर्यकुमार के नाबाद शतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा (29) और ईशान किशन (31) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और 61 रन जोड़े. दोनों को पारी के 7वें ओवर में करिश्माई स्पिनर राशिद खान ने शिकार बनाया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने धमाल मचा दिया. उन्होंने 103 रन बनाए और नाबाद लौटे. इसके बाद राशिद खान ने बल्ले से धमाल मचाया और अर्धशतक जड़ा. राशिद ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 3 चौके और 10 छक्के लगाते हुए 79 रन बनाए. डेविड मिलर ने 26 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 41 रन बनाए. इस हार के बावजूद गुजरात की टीम 16 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं, मुंबई की टीम जीत के बाद 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है।