मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार देर रात नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की, इस अवसर पर दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई , इस दौरान सीएम धामी ने गृह मंत्री अमित शाह को आज से शुरू हुई कांवड़ यात्रा से संबंधित तैयारियों, जोशीमठ में किए जा रहे पुनर्वास कार्यों एवं इस वर्ष पिछले सालों के मुकाबले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में गतिमान चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित रुप से संचालित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक अमित शाह के आवास पर सीएम धामी और गृह मंत्री मंत्री अमित शाह के बीच उत्तराखंड में समान नागरिक सहिंता को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई हुई. सीएम ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कांवड़ यात्रा, चारधाम यात्रा आदि के लिए भी मार्गदर्शन लिया है.
आज नई दिल्ली में देर सायं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से भेंट की।
इस अवसर पर उन्हें कल से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से संबंधित तैयारियों, जोशीमठ में किए जा रहे पुनर्वास कार्यों एवं इस वर्ष पिछले सालों के मुकाबले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में… pic.twitter.com/cexA3jNedC
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 3, 2023