राज्य सभा सासंद नरेश बंसल ने चमोली मे हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़तिों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सासंद नरेश बंसल ने अपने संदेश में कहा कि चमोली में हुई दुर्घटना बेहद अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। उन्होंने कहा कि वह पीड़तिों के परिजनों के प्रति हृदय से संवेदना व्यक्त करते हैं।सासंद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर सीएम पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। सीएम धामी ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं व घायलों को बेहतर और तत्काल इलाज मुहैया करवाने के लिए एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से लाया गया है साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
2023-07-20