राजस्थान में होगी भाजपा की वापसी: सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दिनों राजस्थान और मध्यप्रदेश में जमकर चुनावी जनसभा और रोड शो कर रहे हैं इसी क्रम में राजस्थान पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी “परिवर्तन संकल्प यात्रा” में सम्मिलित हुए । इसके उपरांत आयोजित जनसभा में विशाल जनसमूह को सम्बोधित किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजस्थान के कनवास वाया दर्रा (सांगोद) में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा की वीरभूमि राजस्थान की जनता द्वारा प्राप्त असीम स्नेह से हृदय अभिभूत है।

चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण को समाप्त कर राजस्थान नए कीर्तिमान स्थापित कर भाजपा की डबल इंजन सरकार चुनने के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की राजस्थान की कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार, युवाओं के साथ अन्याय और नारीशक्ति का अपमान चरम पर है। वीरभूमि राजस्थान की जनता इस चुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त कर सुशासन व विकास पर अपने विश्वास की मुहर लगाते हुए भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाने जा रही है।