मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिसंबर में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट को लेकर लंदन पहुंचे हैं, लंदन पहुँचने पर प्रवासी भारतीय समेत वहां रह रहे उत्तराखंड वासियों ने सीएम धामी का भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लंदन प्रवास रंग ला रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में अलग-अलग कंपनियों के साथ करोड़ों के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है जो प्रदेश की आर्थिकी को नई गति प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।
इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सीएम धामी यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में एक मंदिर में पूजा अर्चना करते नजर आए. दरअसल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने लंदन पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में श्री गीता भवन मंदिर में पूजा-अर्चना की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम धामी को मंत्रोचार के बीच मंदिर में पूजा-पाठ करते देखा जा सकता है. बता दें कि इससे पहले जब वह लंदन पहुंचे थे, उस दौरान भी वह प्रवासी भारतीयों के बीच पूजा अर्चना करते नजर आए थे.
"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः !"
बर्मिंघम, यूनाइटेड किंगडम स्थित श्री गीता भवन मंदिर में पारंपरिक विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर प्रभु से समस्त भक्तजनों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली हेतु प्रार्थना की। pic.twitter.com/sCOqfpc7pI
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 27, 2023