रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग के लिए उत्तरकाशी में डटे मुख्यमंत्री धामी, सभी कार्यक्रम रद्द किये

मजदूरों को सुंरग से निकालने से पहले NDRF ने डेमो किया है. कैसे मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा, इसका अभ्यास एनडीआरएफ ने किया है. इसका वीडियो भी रिलीज किया गया है. सीएम धामी का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जल्द ही सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकलेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर उत्तरकाशी में श्रमिकों के बचाव कार्य की मॉनिटरिंग का मोर्चा संभाले हैं। ऐसे में राजधानी देहरादून समेत अन्य जगह इगास पर्व (बूढ़ी बग्वाल) के आयोजन स्थगित किये गए। संस्कृति विभाग द्वारा पूर्व में ही मुख्यमंत्री कार्यालय में वृहद कार्यक्रम प्रस्तावित था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को भी शामिल होना था। लेकिन उत्तरकाशी सुरंग हादसे के चलते मुख्यमंत्री ने पहले ही कार्यक्रम रद्द कर दिया था।

उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव है. उम्मीद की जा रही है आज सभी मजदूर सही सलामत बाहर आ जाएंगे. उत्तरकाशी के टनल में पिछले 13 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लेकिन ड्रिलिंग मशीन में बार-बार आ रही खराबी की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को कई बार रोकना पड़ा. आज शुक्रवार शाम तक मजदूरों के बाहर आने की उम्मीद है। ड्रिलिंग का काम शुरू हो गया। वहीं सुरंग के बाहर परिजन बेसब्री से अपनों के निकालने का इंतजार कर रहे हैं।