धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट गंवाकर 473 रन बना लिए हैं। टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन टीम इंडिया ने अपनी जीत लगभग पक्की कर ली है. पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन पहले रोहित शर्मा और शुममन गिल ने शतक जड़े और फिर सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड को मैच से दूर कर दिया. इंग्लैंड के 218 रन के जवाब में भारत की कुल बढ़त 255 रन की हो गई है. ऐसे में अगर तीसरे दिन भी भारतीय स्पिनर्स पहली पारी जैसा कमाल दिखाने में कामयाब रहे तो भारत यह मैच तीन दिन में ही अपने नाम कर लेगा. दूसरे दिन की खेल की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बल्लेबाजी से हुई. 83 रन से पीछे रहते हुए भारत को गिल और रोहित ने बढ़त तक पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों ने दिन के पहले सेशन में कोई नुकसान नहीं होने दिया और शतक जमा दिए. हालांकि, लंच के तुरंत बाद दोनों ही बल्लेबाज आउट हो गए. रोहति ने 162 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए. वहीं, शुभमन गिल ने 150 गेंदों का सामना किया और 5 छक्के-12 चौकों के साथ 110 रन बना दिए. भारतीय टीम सीरीज में पहले से ही 3-1 से आगे चल रही है. मैच के मौजूदा हालात देखें तो भारत का पलड़ा भारी है. भारत 255 रन की बढ़त ले चुका है. तीसरे दिन भारत की नजरें बड़ी लीड को और बड़ी करने पर होंगी. पहली पारी में भारत ने इंग्लैंड को 218 रन पर ऑलआउट कर दिया था. अगर भारतीय फिरकी दूसरी पारी में भी कमाल दिखाने में कामयाब रहती है तो इंग्लैंड तीसरे ही दिन इस मैच में पारी से हार सकता है.
2024-03-09