लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजते ही राष्ट्रीय पार्टियों ने चुनावी जनसभा और रैली तेज कर दी है. इस दौरान गुरुवार को विकासनगर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजनीति की परिभाषा बदल गई है. पहले देश में जाति के आधार पर लोग वोट की राजनीति करते थे. लेकिन अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास की राजनीति से देश की जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर 400 से ज्यादा सीट देने का मन बना लिया है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विकासनगर में टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड वीरों की कर्मभूमि है। जब-जब देश पर खतरा मंडराया, यहां से सेना में गए जवानों और ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया। उत्तराखंड आने पर आज देवभूमि और वीरभूमि के एक साथ दर्शन हो रहे हैं। यहां पर हर व्यक्ति के मन में राष्ट्रीयता की भावना कूट-कूट भरी है। जेपी नड्डा ने कहा कि वर्ष 2027 में भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। साथ ही जोड़ा कि शताब्दी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा।
जेपी नड्डा ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला गैस, आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा, प्रधानमंत्री आवास, गरीब कल्याण अन्न आदि योजनाओं से देश के लोग लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कहा कि दुरुस्त गांवों में बिजली, हर घर नल योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है. देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश इकोनॉमी में पांचवें पायदान पर पंहुच गया है. उन्होंने टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के सर्मथन में जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट से भाजपा जीत दर्ज कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा 400 सीट जीतकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार और भष्टाचारियों को बचाने के लिए बनाया गया है. लेकिन मोदी सरकार भष्ट्राचार को समाप्त और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने का काम कर रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सैनिकों की पीड़ा को समझा और वन रैंक वन पेंशन योजना को लागू कराया। कहा कि पहले राजनीति होती थी, भाई को भाई से लड़ाओ। वोट बैंक की राजनीति करो।