नवरात्री के पहले दिन मंगलवार को उत्तराखंड के चार धामों मे से एक गंगोत्री धाम के कपाट खोलने के तारीख घोषित कर दी गई है. चैत्र नवरात्री के शुभ अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाने का शुभ मुहूर्त निकाला गया है. इस साल गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई 2024 को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाएंगे. अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर खोले जाएंगे। इस अवसर पर गंगा सहस्त्रनाम पाठ किया जाएगा। मंदिर समिति की ओर से मंगलवार को जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंदिर समिति ने आज यानि मंगलवार को शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा (मुखीमठ) में कपाट खुलने का मुहूर्त निश्चित किया। उल्लेखनीय है कि बद्रीनाथ धाम के कपाट, रविवार, 12 मई को प्रात: 6 बजे तथा केदारनाथ धाम के कपाट, 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को खुल रहे है। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखवा से 9 मई को सुबह गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी. रात्रि विश्राम भैरव घाटी मंदिर में होगा. इसके बाद 10मई को 12 बजकर 25 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.
2024-04-10