चारधाम यात्रा को व्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए ऑफलाइन पंजीकरण पर 19 मई तक रोक लगाने के निर्देश।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना चुनावी दौरा बीच में छोड़कर लौटना पड़ा है। आते ही उन्होंने राज्य सचिवालय पहुंचकर चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की और यात्रा को व्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए फिलहाल तीन दिन के लिए ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। यह रोक शुक्रवार 17 मई से 19 मई तक रहेगी। सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे अपने राज्यों के यात्रियों और श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन के बाद ही यात्रा पर आने के लिए कहें। खासतौर पर मेडिकल हिस्ट्री वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे रजिस्ट्रेशन के दौरान इसकी सूचना अनिवार्य रूप से साझा करें और अपने डॉक्टर से मेडिकल क्लीयरेंस सर्टिफिकेट लेकर आएं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील बनाने और वीडियोग्राफी पर भी रोक लगा दी है। मुख्य सचिव ने पहले 200 मीटर के दायरे में मोबाइल प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री की बैठक में मिले निर्देश के बाद इसमें बदलाव कर दिया गया।