लोकसभा चुनाव का प्रचार थमते ही प्रधानमंत्री मोदी का बहुप्रतीक्षित कन्याकुमारी में आध्यात्मिक प्रवास शुरू

लोकसभा चुनाव का शोर अब थम चुका हैं, आखिरी और सातवे चरण के मतदान की प्रचार अवधि खत्म होने के बाद पीएम मोदी कन्याकुमारी पहुंच गए। अब वहां समंदर में बनी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे यानी एक जून की शाम तक ध्यानमग्न रहेंगे। आज उनके ध्यान का दूसरा दिन है। पीएम मोदी के ध्यान की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। पीएम मोदी गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचे थे। कन्याकुमारी कई मायनों में भारत के लिए खास है। यहीं पर भारत की पूर्वी और पश्चिमी तटीय रेख मिलती है। कन्याकुमारी में ही अरब सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी का मिलन होता है। कन्याकुमारी जाकर एक तरह से पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया है। पीएम मोदी के इस आध्यात्मिक प्रवास को लेकर कन्याकुमारी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उनकी सुरक्षा में 2000 हजार से ज्याद पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.

बता दें, आम चुनाव का प्रचार थमने के बाद पीएम मोदी हर बार आध्यात्मिक यात्रा पर जाते हैं, तस्वीरों में पीएम मोदी भगवा कुर्ता और गमछे में दिख रहे हैं। वे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने बैठकर ध्यान कर रहे हैं। उनके हाथों में माला है। पीएम मोदी कन्याकुमारी में करीब 45 घंटे रहेंगे.खास बात ये है कि पीएम मोदी कन्याकुमारी में उसी स्थान पर बैठकर ध्यान लगा रहे हैं जहां पर स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था. यही वजह है कि इस जगह का नाम स्वामी विवेकानंद की याद में विवेकानंद रॉक मेमोरियल रखा गया है.