कांवड़ यात्रा: उत्तरप्रदेश में बदले दुकानों के नाम, संगम ढाबा हुआ सलीम भोजनालय

जनपद मुजफ्फरनगर में यूपी की योगी सरकार के आदेश का असर दिखना शुरू हो गया हैं, आपको बता दें कि यूपी में कांवड़ यात्रा वाले रूट पर खाने-पीने और फल की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अपने-अपने नाम का पोस्टर लगाने का आदेश हुआ है। जैसे संगम शुद्ध भोजनालय अब सलीम शुद्ध शाकाहारी भोजनालय हो गया है, वहीं चाय लवर पॉइंट का नाम वकील साहब टी स्टॉल हो गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने भी स्पष्ट आदेश जारी किये है कि कांवड यात्रा मार्ग पर सभी दुकानों के नाम व दुकान मालिकों के नाम हर हाल में लिखने होंगे। इसके अलावा सभी होटल, ढाबो, रेस्टोरेंट, चाय की दुकान व फल विक्रेताओं को भी अपने नाम लिखने के निर्देश दिये गये है। जिसके बाद मुज़फ्फरनगर में कई दुकानों के नाम बदले गए , संगम ढाबा का नाम सलीम भोजनालय, चाय लवर पॉइंट का नाम अहमद टी स्टॉल कर दिया गया। यही नहीं अपनी दुकानों/होटलों पर काम करने वालों का नाम भी लिखने का आदेश जारी किया गया है. इस आदेश को लेकर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सामान लेने वाले को यह पता होना चाहिए कि वो किसकी दुकान से खरीददारी कर रहा है. किसी को कोई कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए. जिसके बाद 25 साल से ‘संगम शुद्ध भोजनालय’ के नाम से चलने वाले ढाबे का नाम अब पुलिस के आदेश के बाद ‘सलीम शुद्ध शाकाहारी भोजनालय’ हो गया है. मुजफ्फरनगर के खतौली बाईपास पर मौजूद एक चाय की दुकान का नाम पहले चाय लवर पॉइंट हुआ करता था. मगर उसके प्रोपराइटर का नाम फहीम हैं. ऐसे में अब चाय लवर पॉइंट की जगह दुकान का नाम बदलकर वकील अहमद टी स्टॉल कर दिया गया है.