इजरायल ने हमास चीफ और मास्‍टरमाइंड इस्माइल हानिया को ईरान की राजधानी तेहरान में मार गिरायाI

हमास चीफ इस्माइल हानिया को ईरान की राजधानी तेहरान में मार गिराया है,  ईरान की राजधानी तेहरान में मार गिराया है, इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है, इसी बीच इजरायल को बहुत बड़ी सफलता मिली है, 7 अक्‍टूबर को इजरायल पर हुए हमले में मास्‍टरमाइंड  हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह को आखिर मार गिराया हैं .  ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड ने बुधवार सुबह बताया कि हमास नेता इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या हुई है। ईरान की सेना ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने भी इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तेहरान में स्थित इस्माइल हानिया के घर पर हमला हुआ, जिसमें एक अंगरक्षक समेत इस्माइल हानिया की मौत हो गई। हमास ने भी इस्माइल हानिया की हत्या की बात स्वीकार की है और इसका आरोप इस्राइल पर लगाया है। हालांकि अभी तक इस्राइल की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। बीते दिनों ही इस्राइली सेना ने हानिया के तीन बेटों आमिर, हाजेम और मोहम्मद गाजा को भी हवाई हमले में ढेर कर दिया था। 7 अक्तूबर के हमले के बाद से इस्राइल ने हमास के कई शीर्ष आतंकियों को ढेर किया है। प्रधानमंत्री बेंजामिंन नेतन्याहू की सीक्रेट एजेंसी मोसाद ने हानिया को ईरान में घुसकर मार गिराया है. मालूम हो कि हानिया ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में बतौर गेस्ट शामिल होने आया था.