बांग्लादेश के हालात पर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बुलाई बैठक, मौजूदा स्टैंड के बारे में जानकारी दी.

बांग्लादेश के हालात पर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, केंद्र सरकार ने बैठक में बांग्लादेश और शेख हसीना पर भारत के मौजूदा स्टैंड के बारे में जानकारी दी. केंद्र सरकार के स्टैंड पर विपक्ष ने भी सहमति जताई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में केंद्र सरकार ने बताया कि हम बांग्लादेश में हर स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. जो भी स्थिति होगी, उसके बारे में विपक्ष को बताया जाएगा. वहां से करीब 8000 भारतीय स्टूडेंट्स वापस आ गए हैं. बाकी लोगों को निकालने की अभी जरूरत नहीं है.केंद्र सरकार ने कहा कि अभी शेख हसीना पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से विपक्ष संतुष्ट है. मंगलवार को शुरू हुई इस बैठक में विपक्षी नेता राहुल गांधी समेत कई नेता शामिल हुए. वहीं केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बांग्लादेश के हालात और भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी.

सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने सरकार का पक्ष रखा. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, सपा सांसद रामगोपाल यादव समेत तमाम विपक्षी नेता शामिल हुए. जयशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर बताया, सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश की स्थिति पर जानकारी दी. जयशंकर ने इस मामले में विपक्ष से मिले समर्थन की सराहना की है.