जनपद की सीमाओं पर सैम्पलिंग बढ़ाये जाने के डीएम ने दिए निर्देश

डीएम ने जनपद की सीमाओं पर भी सैम्पलिंग बढाये जाने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को तहसील स्तर पर प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश के साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में बनाये गये कन्टेंनमेंट क्षेत्रों से लोगों का अन्य क्षेत्रों में आवागमन की रोकथाम करें तथा मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होनें स्पष्ट निर्देश दिये कि जनपद में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले व्यक्तियों का जिला प्रशासन की टीम एवं पुलिस के सहयोग से चालान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 623 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 7585 हो गयी है, जिनमें कुल 4173 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 3179 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1089 सैम्पल भेजे गये। आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 3785 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 4828 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 68987 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 384 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंनटीन किया गया।