बाबासाहेब अंबेडकर को प्रधानमंत्री मोदी की श्रद्धांजलि, कहा– ‘उनकी प्रेरणा से साकार हो रहा है आत्मनिर्भर भारत का सपना’

प्रधानमंत्री मोदी ने अंबेडकर जयंती पर दी श्रद्धांजलि, बताया उन्हें आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा

PM Modi tribute to Ambedkar

देश आज उस महापुरुष को याद कर रहा है, जिसने सामाजिक न्याय और समानता की नींव रखी—भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर। उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि बाबासाहेब के विचार आज भी देश को नई दिशा और ऊर्जा दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पूरे देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है।”

उन्होंने यह भी कहा कि बाबासाहेब के आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में हमारी यात्रा को मजबूती और गति देते हैं। यह संदेश केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एक संकल्प है—उस भारत के निर्माण का, जिसकी कल्पना बाबासाहेब ने की थी।

PM MODI – Ambedkar Video