🚄 उत्तराखंड की रेल कनेक्टिविटी को मिली रफ़्तार, देवबंद-रुड़की रेल लाइन को मिली हरी झंडी ✅

उत्तराखंडवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है! 🙌 देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन परियोजना को रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) से मंज़ूरी मिल चुकी है। इस 29.55 किलोमीटर लंबे खंड पर हाल ही में 122 किमी/घंटा की स्पीड से ट्रायल किया गया, और वो भी पूरी तरह सफल रहा। 🎯

अब जब ये लाइन चालू होगी, तो दिल्ली से देहरादून तक की दूरी करीब 40 किलोमीटर घट जाएगी 🚆, जिससे न सिर्फ सफर का समय बचेगा, बल्कि लोगों को आरामदायक और तेज़ यात्रा का अनुभव भी मिलेगा।

इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया ❤️। उन्होंने कहा कि ये परियोजना न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि उत्तराखंड में पर्यटन, व्यापार और रोज़गार के नए द्वार भी खोलेगी 🏞️💼।

मुख्यमंत्री बोले, “प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश का इंफ्रास्ट्रक्चर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उत्तराखंड में रेलवे नेटवर्क को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है, और ये रेल लाइन इसी दिशा में एक एतिहासिक क़दम है।”