देहरादून की पुलिस लाइन में शनिवार को हुए अग्निशमन सेवा सप्ताह के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई ने की बड़ी घोषणाएं,

जो राज्य की फायर सर्विस को नई उड़ान देंगी। 👨‍🚒👩‍🚒

🎉 सबसे पहले तो CM धामी ने भीमताल, द्वाराहाट, गौचर, पुरोला और सहस्त्रधारा जैसे क्षेत्रों में

नए फायर स्टेशन खोलने का ऐलान किया –

यानी अब आपातकाल में मदद और भी तेजी से पहुंचेगी।

🏢 इतना ही नहीं, उत्तराखंड को जल्द ही मिलेगा एक विश्वस्तरीय फायर सर्विस प्रशिक्षण केंद्र,

जो यहां के फायर फाइटर्स को हाईटेक बनाएगा।

🪙 कार्यक्रम में तीसरे ऑल इंडिया फायर सर्विस गेम्स के विजेताओं और गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित अग्निशमन कर्मियों को CM ने खुद सम्मानित किया।

साथ ही, प्रयागराज में महाकुंभ ड्यूटी निभाने वाले सभी फायरकर्मियों को ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। 💰👏

🚒 जन-जागरूकता के लिए 20 नए फायर टेंडरों और वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई।

इन गाड़ियों का काम सिर्फ आग बुझाना ही नहीं, लोगों को जागरूक करना भी होगा।

📊 CM ने बताया कि उत्तराखंड अग्निशमन सेवा ने अब तक 53,000 करोड़ की संपत्ति, 27,000 लोगों और करीब 7,000 पशुओं को आग से बचाया है!

यह आंकड़े सुनकर वाकई गर्व होता है। 🙌

👩‍🚒 खास बात ये भी कि अब महिलाएं भी फायर फाइटर के रूप में शामिल हो रही हैं – जो राज्य के लिए सम्मान की बात है।

🇮🇳 केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को 71 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फंडिंग दी है,

जिससे न सिर्फ 18 नए फायर स्टेशन बनेंगे, बल्कि अत्याधुनिक उपकरण भी खरीदे जाएंगे।

🏘️ गैरसैण में फायर स्टेशन के साथ 78 आवासों का निर्माण भी हो रहा है।

वहीं हरिद्वार के बहादराबाद में भी एक नया फायर स्टेशन स्वीकृत किया गया है।

🌲 CM ने बीते साल केदारनाथ, टनकपुर, खटीमा, अराकोट और रैणी जैसी जगहों पर

आपदाओं में अग्निशमन कर्मियों की तत्परता को सराहा

और वन विभाग के साथ मिलकर वनाग्नि से निपटने की तैयारियों पर ज़ोर दिया।

🛕 आने वाली चारधाम यात्रा में भी फायर सर्विस की भूमिका बेहद अहम होगी –

ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित रहे।

🙏 इस आयोजन में कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे, जिनमें मेयर सौरभ थपलियाल,

सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।