“सड़क पर बेहोश पड़े युवक की उत्तराखंड पुलिस ने बचाई जान, अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल, परिजन बाेले थैक्यू मित्र पुलिस”
रुद्रप्रयाग के जवाड़ी बाईपास में अचानक से बेहोश होकर सड़क पर गिरे एक व्यक्ति की रुद्रप्रयाग पुलिस ने जान बचा ली। बेहोश युवक को बिना एंबुलेंस इंतजार के ही अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के इस नेक कार्य के बाद युवक के परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया है।
कल शनिवार सुबह जवाड़ी बाईपास, रुद्रप्रयाग के पास एक व्यक्ति को मिर्गी की बीमारी जैसे लक्षण होने के कारण सड़क पर अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गए। जिनको गिरता देख रुद्रप्रयाग जवाडी बाईपास पर तैनात पुलिसकर्मी भागते हुए उक्त व्यक्ति के पास पहुंची तो उनके साथ खड़ी महिला श्रीमती ने बताया हम दोनों पति-पत्नी हैं और अपने गांव कोदिमा से रुद्रप्रयाग आए थे। अभी अचानक मेरे पति ने बताया कि मेरी तबीयत खराब हो रही है और यह कहते हुए वे बेहोश होकर नीचे सड़क पर गिर गए। पुलिस कर्मियों ने बिना देर किए अपने स्तर से राहत पहुंचा कर थाने के वाहन से उस व्यक्ति को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल लेकर गये। जहाँ उनका स्वास्थ्य उपचार के बाद सामान्य है।