कोरोना वायरस का टीका 2021 की शुरुआत में आने की उम्मीद – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीन को लेकर करोड़ों भारतीयों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मंगलवार को बताया कि भारत में कोविड-19 के लिए टीका साल 2021 की शुरुआत तक आने की उम्मीद है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिलहाल विशेषज्ञ योजना बनाने में लगे हैं कि वैक्सीन का वितरण देशभर में किस तरह किया जाए.
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक के दौरान डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं अगले साल की शुरुआत में एक से अधिक स्रोतों से देश को टीका मिल जाएगा. हमारे विशेषज्ञ देश में वैक्सीन के वितरण को कैसे शुरू किया जाए, इसकी योजना के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं.”