मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आज सचिवालय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा की।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आज सचिवालय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस योजना की शुरुआत सड़कों और पटरियों पर सामान बेचने वाले लोगों के लिए की गई है जो कोविड-19 के चलते प्रभावित हुए हैं। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन वेंडर्स का एप्लिकेशन अपलोड हो गया है, दीपावली से पहले उनको ऋण वितरण कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जानकारी एवं कम पढ़े लिखे या अनपढ़ होने के कारण बहुत से वेंडर्स इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, इसके लिए कैंप लगाकर उन्हें वेंडर्स आईडी, वेंडर्स सर्टिफिकेट एवं ऋण वितरण हेतु बैंक सुविधा एक जगह उपलब्ध करवाई जाये। मुख्य सचिव ने बैंकर्स को भी इस योजना को गंभीरता से लेते हुए स्वीकृत एप्लिकेशन के जरिये ऋण वितरण शीघ्र से शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए।