मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पैरा मोटर ग्लाइडर का फ्लैग आफ कर साहसिक खेल महोत्सव का उद्घाटन किया।

पौड़ी जिले के सतपुली-बिलखेत में चार दिवसीय नयार घाटी प्रथम साहसिक खेल महोत्सव आज से शुरू हुआ। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पैरा मोटर ग्लाइडर का फ्लैग आफ कर महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नयारघाटी में पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किये जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने 26 करोड़ 83 लाख 64 हजार रूपये की कल्जीखाल विकासखण्ड की पेयजल योजना का लोकार्पण भी किया। योजना का लाभ 59 राजस्व ग्रामों, 19 ग्राम पंचायतों और 68 बस्तियों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन हर साल होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में सर्वाधिक संभावनाएं साहसिक पर्यटन की हैं। साहसिक खेल महोत्सव में पैराग्लाइडिंग के लिए 80 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा माउन्टेन बाइकिंग में 29 प्रतिभागी, ट्रेल रनिंग में 25 और एंगलिंग इवेंट में 18 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से गांव आबाद होंगे। इसके अलावा प्रदेश में शहद के उत्पादन की संभावना को देखते हुए मधु ग्राम स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि नयारघाटी में पर्यटन की नयी संभावनाएं तलाश कर सरकार ने युवाओं के लिए सुनहरा मौका तलाश लिया है। उधर, साहसिक खेल महोत्सव की शुरुआत लैंसडाउन से साइकिल रेस से हुई। लैंसडाउन के गांधी चैक से विधायक दिलीप रावत ने प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रेस लैन्सडाउन से आरम्भ होकर चुंडाई , पीड़ा और चाई होते हुए खैरासैंण होते हुए सतपुली में समाप्त हुई। हिमाचल प्रदेश से आये प्रतिभागी आशीष ने कहा कि उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। रेस में 29 साइकिलिस्ट ने प्रतिभाग किया।