मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने डोईवाला शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र 2020-21 का विधिवत शुभारम्भ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तराखण्ड एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने पिछले पेराई सत्र 2019-20 के गन्ने का 100% भुगतान किया है। इसके लिए सरकार ने 250 करोड़ का बजट प्रदान किए। उन्होंने कहा कि डोईवाला शुगर मिल का आधुनिकीकरण किया जाएगा। मिल को बहुपयोगी बनाते हुए इससे बिजली का उत्पादन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने किसानों से आग्रह किया कि कृषि रकवा तेजी से घट रहा है। ऐसे में गन्ने की हाई यील्ड (अधिकतम प्राप्ति) वाली प्रजातियों की ही खेती की जानी चाहिए।
2020-11-28