उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने पर यूपी और महाराष्ट्र आमने-सामने

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने पर यूपी और महाराष्ट्र आमने-सामने आ गए हैं. शिवसेना और एनसीपी जहां इस मुद्दे को महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश करार दे रहे हैं तो वहीं यूपी सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि बॉलीवुड अंडरवर्ल्ड के प्रेशर में है. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि अंडरवर्ल्ड के प्रेशर की वजह से यूपी में बनने वाली फिल्म सिटी का विरोध किया जा रहा है. महाराष्ट्र से बॉलीवुड को छीनने का जो आरोप लगाया जा रहा है वो गलत है.

वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है, ‘सीएम योगी मुंबई आए हैं. हमारे साधु महाराज हैं, योगी हैं और एक फाइव स्टार होटल में एक बड़े कमरे में रूके हैं. अक्षय कुमार भी उनके साथ बैठे हैं. मैंने देखा कि शायद अक्षय कुमार आम की टोकरी लेकर गए होंगे. मुंबई की फिल्म सिटी को यहां से लेकर जाने की बात करते हैं, ये तो एक प्रकार का माजक है. यह इतना आसान नहीं होगा. बहुत पुराना इतिहास है और हम सब का खून पसीना बहा है.’