भारतीय वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है कि अगले कुछ सप्ताहों में वे कोरोना महामारी के लिए टीके का विकास कर लेंगे – पीएम

 सर्वदलीय बैठक को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों को पूरा भरोसा है कि अगले कुछ सप्ताहों में वे कोरोना महामारी के लिए टीके का विकास कर लेंगे। उन्होंने कहा कि देश में अभी महामारी के आठ संभावित टीकों का विकास परीक्षण के विभिन्न चरणों में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैज्ञानिक समुदाय के प्रयासों से भारत निकट भविष्य में बड़े पैमाने पर टीकाकरण के लिए वैकल्पिक टीका बना लेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैज्ञानिकों से टीके को मंजूरी मिल जाने के बाद ही टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश में सबसे पहले स्वास्थ्य-कर्मियों और महामारी से निपटने में लगे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को टीके लगाये जायेंगे।