शिक्षण व्यवस्था पर कोरोना का बड़ा असर पड़ा है हम सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं – शिक्षा मंत्री

राज्य में 10 वीं और 12 वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया था। शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे ने कहा कि अब स्कूलों में धीरे-धीरे स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ने लगी है। स्कूलों में पढ़ाई के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी है, जिसका लाभ छात्रों को मिल रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षण व्यवस्था पर कोरोना का बड़ा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।