मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के साथ ही अल्मोड़ा व पिथौरागढ के मेडिकल कॉलेजों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं के विकास के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के साथ ही अल्मोड़ा व पिथौरागढ के मेडिकल कॉलेजों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में जल्द ही विस्तृत प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने को कहा। सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशियलिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने इसके लिये भूमि की उपलब्धता पर भी ध्यान देने को कहा। श्री रावत ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में यदि निजी क्षेत्र से मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव आता है, तो उसके लिये भी नीति का निर्धारण किया जाय। बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज के लिये 7 करोड़ की लागत से 120 वेंटिलेटर, हाईटेक सी.टी. स्कैन मशीन, 30 बेड आईसीयू युक्त 200 बेड का कोविड अस्पताल, 500 बेड के लिए ऑक्सीजन यूनिट और प्लाजमा थेरेपी मशीन आदि की व्यवस्था पिछले छह माह के दौरान की गई है।