उत्तराखंड में एकबार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत ऊंचाई वाले इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बदरीनाथ धाम में हुई बर्फबारी से पूरा क्षेत्र बर्फ से ढक गया है। वहीं, राजधानी देहरादून समेत कई क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ सुबह तक बारिश होती रही। मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ही ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। धनौल्टी की ऊंची पहाड़ियों पर भी हल्का हिमपात होने की सूचना है। बर्फबारी और बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों विशेषकर हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी व नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में सोमवार तक मौसम का मिजाज बदले रहने का पूर्वानुमान भी जताया है।
2020-12-12