केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। कैबिनेट की बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल केंद्र सरकार ने 60 लाख टन चीनी निर्यात करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि 60 लाख टन चीनी निर्यात के लिए 3,500 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। किसान के खाते में सीधे यह सब्सिडी दी जाएगी जिससे 5 करोड़ किसान और उद्योग में काम करने वाले मजदूरों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पहले से घोषित 5 हजार 310 करोड़ रुपये की सब्सिडी अगले एक हफ्ते में किसानों के खातों में भेज दी जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि 60 लाख टन चीनी को 6 हजार रुपये प्रति टन के हिसाब से निर्यात किया जाएगा। इसके साथ केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार विभाग के स्पेक्ट्रम नीलामी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस नीलामी के तहत स्पेक्ट्रम मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सफल बोलीदाताओं को सौंप दिया जाएगा।
2020-12-16