प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे होने पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्प-चक्र समर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्प-चक्र समर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर विजय हासिल किए जाने की याद में 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी विजय से बांग्लादेश का निर्माण हुआ था। राष्ट्रीय युद्ध-स्मारक पर लगातार जलती रहने वाली अमर जवान ज्योति से चार विजय मशालों को भी प्रज्ज्वलित किया गया, जिसे सेना के जवानों को सौंपा गया। देश के शौर्य और पराक्रम के प्रतीक इन चार मशालों को देश के हर कोने में ले जाया जाएगा, इसके बाद ये मशालें वापस दिल्ली लौटेंगी। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद थे।