उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी. सदन की कार्यवाही के पहले दिन विधानसभा में एक सिटिंग और चार पूर्व विधायकों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. आज सदन में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा, जबकि सदन 23 दिसंबर तक चलेगा. सदन के कार्यवाही में हिस्सा लेने वाले सभी विधायकों को अपनी कोरोना जांच कराना जरूरी है. कोरोना जांच निगेटिव आने पर ही वे सदन की कार्यवाही में शामिल हो सकते हैं. इस बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद भी सत्र की कार्यवाही में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए. सीएम ने सल्ट से विधायक सुरेंद्र सिंह जीना को श्रद्धांजलि भी दी. कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से सीएम ने खुद को आइसोलेट किया है.
2020-12-21