उत्तराखंड में आज कोरोना के 611 नए मामले सामने आए।

प्रदेश में आज कोरोना के 611 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 5 हजार 512 है। प्रदेश में अब तक 1 हजार 439 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस बीच, कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजधानी देहरादून में प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में क्रिसमस और नये साल यानि 31 दिसंबर 2020 और 1 जनवरी 2021 पर जनपद में होटल, बार रेस्टोरेन्ट और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामुहिक कार्यक्रम और पार्टी के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। उधर, रामनगर संयुक्त अस्पताल में रुपये लेकर बिना जांच कराए कोविड की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट जारी करने का मामला सामने आया है। इस अस्पताल के कर्मचारियों पर आरोप है कि वो अब तक सौ से ज्यादा युवाओं को कोविड की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट जारी कर चुकें हैं। दरअसल ये सभी युवक कोटद्वार में 27 दिसंबर को सेना की भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं जहां कोविड रिपोर्ट के साथ पहुंचना अनिवार्य किया गया है। आरोप है कि कर्मचारी इनसे पाँच सौ से एक हजार रुपये लेकर 21 दिसंबर को ही 27 दिसंबर की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट तैयार कर रहें हैं। कोविड नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि पहले भी अनियमितताएं पाए जाने पर 2 महीने से इस अस्पताल को एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। डॉक्टर कौशिक ने बताया कि उनकी फर्जी स्टैम्प और हस्ताक्षर कर रिपोर्ट दी गई है। उन्होंने मामले में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही।