केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जनवरी या फरवरी में बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी, लेकिन फरवरी के बाद परीक्षा कब होगी इस पर विचार किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने आज देशभर के शिक्षकों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो वर्तमान परिस्थितियां है उनके अनुसार फिलहाल फरवरी तक बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी। संवाद के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिस तरह शिक्षा नीति पर शिक्षकों से चर्चा की गई थी, उसी तरह से बोर्ड परीक्षाओं पर भी वह छात्रों और शिक्षकों के विचार जानना चाहते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा में ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लायी जाएगी। भारत दुनिया का पहला देश बनेगा जहां, स्कूली स्तर पर ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू होगी।
2020-12-22