व्लादिमीर पुतिन पर नहीं होगा कोई मुकदमा न होगी उनकी गिरफ़्तारी, नए बिल में पास किया कानून ।

रुसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने एक ऐसा कानून पारित किया है, जिसके बाद पद से हट जाने पर भी उन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं होगा। इस कानून के के बाद न तो उन पर केस चलाया जा सकेगा न ही गिरफ्तारी होगी, ये नया कानून देश के राष्ट्रपति को पद से हटने के बाद भी आजीवन आपराधिक मामलों से बचाएगा तथा पूर्व राष्ट्रपति के साथ ही उनके परिवार के लोगों से भी पूछताछ नहीं की जा सकेगी और वो जांच के दायरे से बाहर होंगे। ये बिल 22 दिसंबर को प्रकाशित किया गया था। नए कानून के में ये भी नियम है कि कोई भी राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद भी सीनेटर रहेगा और उस पर किसी भी तरह का आपराधिक मामला नहीं चलाया जा सकता। नया कानून पूर्व राष्ट्रपतियों और उनके परिवारों को आपराधिक मामलों में पूछताछ, गिरफ्तारी सभी बातों से प्रतिरक्षा देगा।
रूस में 2020 में संविधान संशोधन के लिए जनमत संग्रह हुआ था जिसके तहत पुतिन साल 2036 तक रूस के प्रधानमंत्री बने रहेंगे, 68 वर्षीय व्लादिमिर पुतिन साल 2000 से सत्ता में बने हुए हैं। मंगलवार को राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने इस नए बिल पर हस्ताक्षर किए हैं।