उत्तराखंड विधानसभा शीत कालीन सत्र एक दिन के लिए बढ़ाया गया

राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने प्रश्नकाल के दौरान विभागीय मंत्रियों से कई प्रश्न पूछे। इस दौरान विपक्ष के सदस्यों ने पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा ना देने का आरोप भी सरकार पर लगाया। इस दौरान विपक्ष के सदस्यों ने कार्य बहिष्कार भी किया। वहीं, सदन में आज 6 विधेयक भी पारित हुए। संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने बताया कि सत्र की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं, विपक्ष की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा की बैठक बुलायी गई। जिसमें 24 दिसंबर को एक दिन के लिए सत्र की अवधि बढ़ाई गई है, लेकिन सत्र के आखिरी दिन में प्रश्नकाल आयोजित नहीं होगा। इससे पूर्व कल मंगलवार को देर सायं चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 4 हजार तिरसठ दशमलव 7-9 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पारित हो गया।