उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट सहित सात विधेयक पारित हुए। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सत्र के कामकाज की जानकारी देते हुए बताया कि चार दिनों के सत्र के दौरान सभी सदस्यों ने कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन किया। सत्र कुल 19 घंटे 10 मिनट तक चला। इस दौरान अनुपूरक बजट पास कराए जाने के साथ ही कुल 485 सवाल उठाए गये, जिसका सरकार ने जवाब दिया। संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने बताया कि सत्र के दौरान सरकारी कामकाज के साथ-साथ विपक्ष के सवालों का भी जवाब दिया गया। विपक्ष द्वारा सदन में महंगाई और कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाने पर उन्होंने कहा कि महंगाई से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से 23 लाख परिवारों को सस्ता राशन मुहैया कराया जा रहा है साथ ही पेट्रोल-डीजल के दामों पर सदन में उन्होने आठ शहरों की तुलना की जिसमें देहरादून में तेल के दाम सबसे कम हैं।
2020-12-24