हरिद्वार में अगले साल होने वाले महाकुंभ और प्रमुख स्नानों को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। महाकुंभ में आने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने हरिद्वार के लोगों को विशेष प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि जो लोग यात्रियों के सीधे संपर्क में आएंगे, उन्हें कोविड 19 की गाइडलाइंस के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके। आपको बता दें कि अगले महीने 14 जनवरी से मकर संक्रांति स्नान के बाद महाकुंभ मेले की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। इस दौरान मई 2021 तक बड़े शाही स्नान भी होंगे। महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। शाही स्नान के दिन श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा होता है। इसको देखते हुए हर जरूरी व्यवस्था की जा रही है। हरिद्वार और ऋषिकेश के कुंभ मेला क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इस बार लगभग 500 करोड रुपए के बजट के साथ हरिद्वार मेला क्षेत्र का विकास किया जा रहा है